Last Updated: Friday, January 13, 2012, 03:09
काबुल: अफगानिस्तान के कंधार के निकट एक आत्मघाती कार बम हमले में एक जिला गवर्नर सहित पांच लोगों की हो गई और 10 अन्य घायल हो गए।
प्रांतीय सरकार के प्रवक्ता जलमय अयूबी ने बताया कि हमलावर ने विस्फोटकों से लदी को पांजवई जिले के गवर्नर फजलुदीन आगा की कार में टक्कर मार दी। इसके बाद हुए विस्फोट में आगा मारे गए।
उन्होंने कहा कि हमले में आगा के दो बेटे और दो अंगरक्षक मारे गए हैं। घायलों में नौ पुलिसकर्मी हैं।
(एजेंसी)
First Published: Friday, January 13, 2012, 13:40