काबुल में बस में विस्फोट, 8 की मौत

काबुल में बस में विस्फोट, 8 की मौत

काबुल : राजधानी काबुल में मंगलवार को एक मिनीबस में तालिबान द्वारा किए गए बम विस्फोट से आठ लोगों की मौत हो गई और पांच अन्य लोग घायल हो गए।

उत्तर अटलांटिक संधि संगठन (नॉटो) के अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा सहायता बल ने कहा है कि हालिया महीनों में देश भर में हमलों में तेजी आई है।

बल के अनुसार, पिछले दो साल की अवधि में इस साल जून में सर्वाधिक हमले हुए। जून में एक दिन देश भर में 100 से अधिक हमले हुए।

काबुल पुलिस के प्रमुख जनरल अयूब सलांगी ने एएफपी को बताया, पंघमान जिले में सुबह करीब पांच बजे एक मिनी बस में रिमोट कंट्रोल की मदद से विस्फोट किया गया जिससे आठ लोगों की मौत हो गई और पांच घायल हो गए।

सलांगी ने कहा कि विस्फोट करने वाले व्यक्ति को स्थानीय लोगों की मदद से पकड़ लिया गया। उसने खुद को इस्लामी तालिबान का सदस्य बताया है। यह संगठन अफगान सरकार के खिलाफ युद्धरत है। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, August 7, 2012, 12:17

comments powered by Disqus