Last Updated: Friday, June 22, 2012, 19:31

काबुल : अफगानिस्तान की राजधानी काबुल के निकट एक होटल में तालिबान आतंकवादियों द्वारा बंधक बनाए गए लोगों को मुक्त कराने की अफगान सुरक्षा बलों की कार्रवाई में पांच आतंकवादियों सहित 20 लोग मारे गए। तालिबान आतंकवादियों ने होटल में लोगों को 12 घंटे से बंधक बनाया हुआ था।
बीबीसी के मुताबिक अधिकारियों ने बताया कि गुरुवार रात को ग्रेनेडों व भारी मशीन गनों से लैस आतंकवादियों ने लेक करगा क्षेत्र में स्पोजमई होटल पर हमला कर कई लोगों को बंधक बना लिया था।
पुलिस ने बताया कि इस कार्रवाई में होटल के अतिथियों सहित 15 नागरिक एवं पांच आतंकवादी मारे गए।
तालिबान ने कहा कि इस होटल में धनी अफगान एवं विदेशियों के द्वारा पार्टियों के आयोजनों के वास्ते किया जाता है।
टीवी चैनल के अनुसार बाहरी इलाके में स्थित होने एवं कम सुरक्षा होने के कारण यह होटल तालिबान का आसान निशाना था।
हमले के ठीक पहले होटल से निकले मैहन सईदी नाम के एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि घटना के वक्त होटल में महिलाएं एवं बच्चों सहित बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित थे।
अफगान कैलेंडर के अनुसार सप्ताहांत शुरू होने के कारण इस इलाके में गुरुवार रात को काफी भीड़भाड़ थी। (एजेंसी)
First Published: Friday, June 22, 2012, 19:31