Last Updated: Monday, April 16, 2012, 15:10
काबुल : अफगान बलों द्वारा राजधानी पर तालिबानी आत्मघाती हमलों को नाकाम करने के कुछ घंटे बाद राष्ट्रपति हामिद करजई ने इस घटना के लिए ‘खुफिया तंत्र की नाकामी’ को जिम्मेदार ठहराया, खासकर अमेरिकी नेतृत्व वाले नाटो गठबंधन को।
करजई ने एक बयान में कहा, काबुल और अन्य प्रांतों में आतंकवादियों की घुसपैठ हमारे खुफिया तंत्र की नाकामी है, खासकर नाटो की और इसकी गंभीरता से जांच होनी चाहिए। अफगान बलों द्वारा शहर पर फिर से पूरा नियंत्रण हासिल करने के बाद करजई का यह बयान आया है। तालिबान के इस हमले में 36 आतंकवादियों सहित 51 लोग मारे गये। राष्ट्रपति ने अपने सुरक्षा बलों की ‘बहादुरी’ की सराहना की। करजई ने कहा कि सुरक्षा बलों ने जल्दी और समय पर आतंकवादियों को जवाब दिया।
उन्होंने कहा, अफगान सुरक्षा बलों ने लोगों को यह साबित किया कि वे अपने देश की सफलतापूर्वक सुरक्षा कर सकते हैं। करजई ने कहा कि काबुल और पडोस के अन्य प्रांतों पर हमलों में सुरक्षाबलों के 11 सदस्य शहीद हुए जबकि चार नागरिक भी मारे गये। इस घटना में 72 लोग घायल भी हुए हैं। (एजेंसी)
First Published: Monday, April 16, 2012, 20:40