Last Updated: Monday, June 10, 2013, 15:51

काबुल : भारी हथियारों से लैस तालिबान उग्रवादियों ने आज हथगोलों और राइफलों की मदद से काबुल हवाई अड्डे पर भीषण हमला कर दो इमारतो पर कब्जा कर लिया और अफगान सुरक्षा बलों द्वारा जवाबी कार्रवाई किये जाने से पहले उन्होंने सैन्य ठिकानों पर गोलीबारी की। दो आत्मघाती बम हमलावरों ने विस्फोट कर खुद को उड़ा दिया जबकि अफगान सुरक्षा बलों के साथ संघर्ष में पांच अन्य हमलावर मारे गये। स्थानीय समयानुसार सुबह साढ़े चार बजे काबुल के लोगों की नींद विस्फोटों की गूंज और कम से कम चार घंटे तक चले छोटे हथियारों की गोलीबारी से हुई।
काबुल पुलिस प्रमुख मोहम्मद अयूब सालंगी ने संवाददाताओं से कहा, ‘सात हमलावर थे जिसमें से दो (आत्मघाती बम हमलावरों) ने खुद को विस्फोट कर उड़ा दिया और पांच अन्य संघर्ष में मारे गये।’ उन्होंने कहा, ‘सुरक्षा बलों में से कोई हताहत नहीं हुआ और हमें नागरिकों में से भी अभी तक किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है।’ इस जवाबी कार्रवाई के लिए अधिकारियों ने अफगान बलों की प्रशंसा की है और राष्ट्रपति हामिद करजई की एक प्रवक्ता अदेला राज ने ‘साहसिक’ कार्य के लिए उनकी प्रशंसा की है। इस हमले में अत्यधिक सुरक्षा वाले हवाई अड्डे को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है। (एजेंसी)
First Published: Monday, June 10, 2013, 10:08