Last Updated: Sunday, August 19, 2012, 16:05

इस्लामाबाद : पाकिस्तान के आंतरिक मंत्री रहमान मलिक ने कहा है कि कामरा हवाई ठिकाने पर हमला करने वाले सभी हमलावरों की पहचान पाकिस्तानी नागरिकों के रूप में की गई है। उन्होंने कहा कि देश को अस्थिर करने की सभी तरह की साजिश विफल कर दी जाएगी।
समाचार चैनल जियो न्यूज के अनुसार, मलिक ने शनिवार शाम संवाददाताओं के साथ बातचीत में कहा कि कामरा हवाई ठिकाने पर हमला करने वाले नौ हमलावरों की पहचान कर ली गई है। उन्होंने कहा, वे सभी पाकिस्तानी हैं और प्रशासन ने उनकी गतिविधियों व सूत्रों के बारे में पूरे विवरण जुटा लिए हैं।
मलिक ने कहा कि पाकिस्तानी वायु सेना, पंजाब पुलिस और संघीय जांच एजेंसी (एफआईए) इस आतंकवादी हमले की जांच कर रहे हैं।
मलिक ने कहा, हमारे शत्रुओं ने पाकिस्तान को अस्थिर करने की साजिश रची, लेकिन सम्बंधित एजेंसियों के समन्वित प्रयासों व जनता की मदद से इसे विफल कर दिया गया।
मलिक ने कहा, पाकिस्तान, यहां की जनता और सशस्त्र बलों की एकता के खिलाफ साजिश रची गई। मैंने राष्ट्र को इस साजिश के बारे में पहले ही सूचित कर दिया था और लोगों ने पिछले कुछ दिनों के दौरान इसे सामने आते देखा।
आंतरिक मंत्री ने कहा, कामरा हवाई ठिकाने पर आतंकवादी हमला, बाबूसार टॉप पास पर यात्रियों की हत्या और कराची में बम विस्फोट पाकिस्तान के लोगों को हतोत्साहित करने और देश को अस्थिर करने की साजिश के हिस्सा थे।
ज्ञात हो कि पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में गुरुवार को नौ आतंकवादियों को उस समय ढेर कर दिया गया, जब उन्होंने कामरा हवाई ठिकाने पर हमला बोल दिया। प्रतिबंधित संगठन तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) ने बाद में इस हमले की जिम्मेदारी ली। (एजेंसी)
First Published: Sunday, August 19, 2012, 12:54