कार धमाके में हमारा हाथ नहीं: हिजबुल्ला - Zee News हिंदी

कार धमाके में हमारा हाथ नहीं: हिजबुल्ला

यरूशलम: हिजबुल्ला प्रमुख हसन नसरल्ला ने स्पष्ट किया है कि उसके लेबनानी संगठन का भारत और जॉर्जिया में इजरायली राजनयिकों पर हुए हमले से कोई लेना-देना नहीं है ।

 

नसरल्ला ने लेबनान की राजधानी बेरुत के दक्षिणी उप-नगर में टीवी के जरिए एक रैली को संबोधित करते हुए कहा ‘मैं आपको यकीन दिलाता हूं कि हिजबुल्ला का इससे कोई लेना-देना नहीं है ।’ हिजबुल्ला प्रमुख ने अपने संगठन के शीर्ष कमांडर रहे इमाद मुगनिया की हत्या के चार साल पूरा होने के मौके पर उसे याद करने के लिए आयोजित एक रैली में यह बयान दिया । हालांकि, नसरल्ला ने मुगनिया की मौत का इंतकाम लेने की कसम खाई ।

 

गौरतलब है कि साल 2008 में सीरिया में हुए एक कार बम हमले में मुगनिया मारा गया था । मुगनिया की मौत के लिए हिजबुल्ला इस्राइल को दोषी मानता है ।

 

नसरल्ला ने कहा ‘हमारा बदला इजरायली सैनिकों या राजनयिकों के खिलाफ नहीं होगा, दरअसल यह हिजबुल्ला के लिए अच्छा नहीं होगा कि वह एक महान नेता की मौत का बदला लेने के लिए आम इस्राइलियों की जान ले ।’

 

नसरल्ला ने कहा ‘लेकिन जो लोग सचमुच निशाने पर हैं वे खुद जानते हैं और अपनी इसलिए हिफाजत में लगे हैं । उनसे मेरा कहना है - हमारी ओर हो जाओ क्योंकि जब तक हिजबुल्ला के लड़ाकों में खून दौड़ेगा, एक दिन ऐसा आएगा जब हम बड़े सम्मानजनक तरीके से इमाद मुगनिया की मौत का बदला लेने में कामयाब होंगे ।’

 

इजरायल ने बीते सोमवार को भारत और जॉर्जिया में अपने दूतावास के अधिकारियों पर हुए हमले के लिए ईरान और हिजबुल्ला को जिम्मेदार करार दिया था । इन हमलों में चार लोग जख्मी हो गए थे । (एजेंसी)

First Published: Friday, February 17, 2012, 14:26

comments powered by Disqus