Last Updated: Friday, November 23, 2012, 20:07
लंदन : दुबई में शराब पीकर एक टैक्सी में सेक्स करने का दोषी पाए जाने पर ब्रिटेन की एक महिला को तीन महीने की सजा हुई है। सजा पूरी होने के बाद महिला को उसके देश वापस भेजा जाएगा।
समाचार पत्र ‘टेलीग्राफ’ की रिपोर्ट के मुताबिक, रेबेका ब्लेक (29) और आयरलैंड के कोनोर मैकरेडमंड (28) ने एक टैक्सी की थी और टैक्सी में करीब 10 घंटे तक शराब पीने के बाद शारीरिक संबंध बनाए।
जोड़े ने हालांकि दावा किया कि उन्होंने शारीरिक संबंध नहीं बनाया बल्कि एक-दूसरे के नजदीक थे। लेकिन टैक्सी के चालक और पुलिस की शिकायत को दुबई की एक कोर्ट ने सही पाया।
समाचार पत्र के मुताबिक पाकिस्तानी नागरिक और टैक्सी चालक कैसर खान (29) ने अदालत को दी अपनी लिखित शिकायत में कहा कि जोड़ा यह तय नहीं कर पा रहा था कि उसे कहां जाना है और टैक्सी को इधर-उधर घुमाता रहा।
कैसर के मुताबिक,‘मैंने उन्हें बताया कि टैक्सी में शराब पीने की अनुमति नहीं है लेकिन वे नहीं माने। उन्होंने शराब पी और बोतल खिड़की से बाहर फेंक दी। अगली चीज जो मैंने देखी वह हैरान करने वाली थी।’
कैसर के अनुसार,‘मैंना देखा कि टैक्सी के पिछले हिस्से में जोड़ा शारीरिक संबंध बना रहा था।’खान ने दावा किया कि ब्लेक ने पुलिस के सामने झूठ बोलने के लिए उसे रिश्वत देने की पेशकश भी की। (एजेंसी)
First Published: Friday, November 23, 2012, 20:07