कास्मोनाट स्ट्रीट से टकराया रूसी उपग्रह - Zee News हिंदी

कास्मोनाट स्ट्रीट से टकराया रूसी उपग्रह

मॉस्को : रूस का एक उपग्रह प्रक्षेपण के बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया और उसका एक टुकड़ा साइबेरिया के एक गांव के उस सड़क के किनारे मकान में जा गिरा जिसका नाम ‘अंतरिक्ष यात्रियों ’ के नाम पर रखा गया है।

 

सोयूज राकेट में गड़बड़ी के कारण मेरिडियन संचार उपग्रह कक्षा में नहीं पहुंच सका। रूसी अंतरिक्ष कार्यक्रम के लिए यह नवीनतम झटका है जिसने पिछले साल आधे दर्जन उपग्रह गंवा दिए। उपग्रह के टुकड़े मध्य साइबेरिया के नोवासिबिस्क क्षेत्र से 100 किलोमीटर दूर ओरदिनस्क जिले में पाए गए।

 

स्थानीय सुरक्षा सेवा के एक अधिकारी ने इंटरफैक्स संवाद समिति को बताया कि एक टुकड़ा ओरदिनस्क जिले के वागाइतसेवा गांव के एक मकान की छत पर पाया गया। इत्तफाक से मकान सोवियत एवं रूसी अंतरिक्ष कार्यक्रम के अंतरिक्ष यात्रियों के नाम पर रखे गए ‘कोस्मोनाट स्ट्रीट’ पर है। इसमें किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। (एजेंसी)

First Published: Saturday, December 24, 2011, 18:50

comments powered by Disqus