Last Updated: Thursday, July 26, 2012, 15:40

सोल : उत्तर कोरिया के किम जांग उन की पत्नी पहले एक गायिका थी और नेता की नजरों में वह तब चढ़ी थी जब वह अपनी कला का प्रदर्शन कर रही थी। प्योंगयांग द्वारा शादी के बाद इस बात का खुलासा किए जाने के बाद दक्षिणी कोरिया के मीडिया में यह जानकारी दी गई है।
आधिकारिक मीडिया में बुधवार शाम यह खुलासा किया गया। इस माह किम का जिस आकर्षक महिला के साथ चित्र आया था वह उनकी पत्नी री सोल जू है। इसमें महिला के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है और यह भी नहीं बताया गया कि उनकी शादी कब हुई। लेकिन इस जोड़े का सार्वजनिक रूप से सामने आना देश के वंशगत नेतृत्व की परंपराओं से विचलन है। उत्तर कोरिया के पूर्व शासक किम जांग इल की पत्नियों की सरकारी कार्यक्रमों में कभी तस्वीरें नहीं खींची गईं। (एजेंसी)
First Published: Thursday, July 26, 2012, 15:40