Last Updated: Wednesday, June 19, 2013, 16:38
सोल : उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग-उन ने अपने अधिकारियों को एडोल्फ हिटलर की पुस्तक ‘मीन केम्फ’ की प्रतियां दी हैं और उनसे कहा है कि वे नेतृत्व क्षमता बढ़ाने के लिए इसका अध्ययन करें।
उत्तर कोरिया शासन से अलग हुए लोगों द्वारा संचालित आनलाइन न्यूज पोर्टल न्यू फोकस इंटरनेशनल के अनुसार जनवरी में अपने जन्म दिवस के अवसर पर किम ने जर्मनी के तानाशाह की पुस्तक की प्रतियां वितरित कीं। यह रिपोर्ट आज दक्षिण कोरिया के सभी प्रमुख अखबारों में छपी है। किम ने याद दिलाया कि प्रथम विश्व युद्ध में हार के बाद जर्मनी ने बहुत कम समय में खुद को संभाल लिया।
रिपोर्ट के अनुसार किम ने इस बात की ओर भी ध्यान दिलाया कि जर्मनी में एकता कायम करने तथा नाजी विचारधारा फैलाने में खेल ने भी अहम भूमिका अदा की। उन्होंने उत्तर कोरियाई लोगों में खेल संबंधी गतिविधियों को प्रोत्साहित करने के लिए नीतियां बनाने का भी आह्वान किया।
उत्तर कोरिया के एक व्यवसायी ने न्यूज फोकस इंटरनेशल को बताया कि प्योंगयांग में ऐसी अफवाहें थी कि स्विट्जरलैंड में एक अंतरराष्ट्रीय स्कूल में अध्ययन के दौरान किम ने हिटलर पर गहन अध्ययन किया था। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, June 19, 2013, 16:38