Last Updated: Tuesday, September 24, 2013, 16:28
अबुजा/नई दिल्ली : कीनिया के वेस्टगेट मॉल में हुए आतंकी हमले में मारे गए एक और भारतीय का शव मिलने के बाद मृतक भारतीयों की संख्या बढ़कर तीन हो गई है। इस हमले में मारे गए लोगों की कुल संख्या 62 पहुंच गई है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने आज नई दिल्ली में कहा कि तीसरे भारतीय की पहचान बंगलूर के सुदर्शन बी नागराज के रूप में की गई है।
इससे पहले 8 वर्ष के एक बच्चे समेत दो भारतीयों को वेस्टगेट में हुए हमले में मृतक घोषित किया गया था। कीनिया की राजधानी नैरोबी में बना यह शॉपिंग मॉल शनिवार को शुरू किया गया था। मारे गए लोगों की पहचान फार्मास्युटिकल कंपनी के कर्मचारी श्रीधर नटराजन और बैंक ऑफ बड़ौदा की स्थानीय शाख के प्रबंधक के बेटे परमांशु जैन के रूप में की गई थी।
कीनियाई प्रशासन ने कहा कि अलकायदा से जुड़े सोमालिया के अल-शबाब इस्लामी के हथियारबंद आतंकियों द्वारा किए गए इस आतंकी हमले में 62 लोग मारे गए। यह हमला 1998 में नेरौबी स्थित अमेरिकी दूतावास पर अलकायदा द्वारा किए गए बम हमले के बाद से अब तक का सबसे घातक हमला है। 1998 में हुए इस हमले में 200 लोग मारे गए थे।
रिपोर्ट के अनुसार, इस्राइली हिस्सेदारी वाले वेस्टगेट सेंटर पर हुए हमले में घायल 200 लोगों में दो महिलाओं और एक लड़की समेत चार भारतीय शामिल हैं। कम से कम 11 कीनियाई सैनिक भी इन झड़पों में घायल हो गए थे। घायल भारतीयों में नटराजन की पत्नी मंजुला श्रीधर, परमांशु जैन की मां मुक्ता जैन, 12 वर्षीय पूर्वी जैन और फ्लेमिंगो ड्यूटी फ्री के कर्मचरी नटराजन रामचंद्रन शामिल हैं।
गृह मंत्रालय द्वारा स्थिति के ‘पूर्ण नियंत्रण’ में होने की बात कही गई है। इसी बीच कीनिया के विशेष सैनिक अभी भी मॉल में छिपे एक या दो आतंकियों से जूझ रहे हैं। एक सरकारी प्रवक्ता ने कहा कि वेस्टगेट की घेराबंदी बस खत्म होने वाली है। इस संकट का आज चौथा दिन है। कीनियाई सैन्य प्रमुख जूलियस कारांगी ने कहा कि हमले में शामिल आतंकी अलग-अलग देशों के थे।
कारांगी के विचारों के अनुरूप ही बोलते हुए विदेश मंत्री अमीना मोहम्मद ने कहा कि आतंकियों के बीच दो या तीन अमेरिकी थे जो कि सोमाली या अरब मूल के लगते थे। इसके अलावा एक ब्रितानी महिला भी थी। मोहम्मद ने अमेरिकी सरकारी प्रसारक पीबीएस को बताया, हमें मिली सूचना के अनुसार, दो या तीन लोग अमेरिकी थे और जहां तक मुझे लगता है कि मैंने एक ब्रितानी नागरिक के बारे में भी सुना है। ब्रितानी नागरिक एक महिला थी। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, September 24, 2013, 16:28