Last Updated: Friday, February 10, 2012, 10:47
वाशिंगटन : टेलीविजन पर कार्यक्रम के सीधे प्रसारण के दौरान एक कुत्ते ने टीवी प्रस्तोता के चेहरे को काट खाया। इससे टीवी प्रस्तोता को तुरंत सर्जरी कराना पड़ी। मैक्स नामक इस कुत्ते को हाल ही में एक ठंडे पानी के तालाब में डूबने से बचाया गया था तथा प्रस्तोता केली डायर कुत्ते को बचाने वाले दमकलकर्मी का साक्षात्कार ले रही थी। इस समय 39 किलो वजनी अर्जेन्टाइन मास्टीफ तथा उसका मालिक भी न्यूज चैनल-9 के सेट पर मौजूद थे। जैसे ही दमकल कर्मी तथा कुत्ते के मालिक से बात करते हुए केली ने कुत्ते का सिर प्यार से थपथपाया, उसने केली को काट खाया। केली को तुरंत डेनवर हेल्थ मेडिकल सेंटर ले जाया गया जहां उसकी सर्जरी की गई।
(एजेंसी)
First Published: Friday, February 10, 2012, 16:17