Last Updated: Wednesday, February 22, 2012, 18:38
काबुल : अफगानिस्तान के एक अमेरिकी सैन्य बेस में कुरान जलाए जाने के विरोध में भड़के हिंसक विद्रोह में अब तक कम से कम नौ प्रदर्शनकारियों की मौत हो गयी जबकि दर्जनों अन्य जख्मी हुए हैं।
अफगानिस्तान के आंतरिक मंत्रालय ने कम से कम एक मौत का दोष ‘कैंप फिनीक्स’ के विदेशी गार्डों के सिर मढ़ा है। ‘कैंप फिनीक्स’ पूर्वी अफगानिस्तान का वह अमेरिकी बेस है जहां प्रदर्शनकारियों ने धावा बोला था।
हालांकि, स्थानीय अधिकारियों ने बाकी मौतों के लिए प्रदर्शनकारियों की पुलिस के साथ हुई झड़प को जिम्मेदार माना है।
मंत्रालय ने कहा कि वह सभी मौतों की जांच कराएगा। इनमें वे मौतें भी शामिल हैं जिनका दोष बेनाम विदेशी बेसों के सुरक्षा गार्डों पर मढ़ा जा रहा है।
काबुल एवं पूर्वी, उत्तरी एवं दक्षिणी प्रांतों में बुधवार को प्रदर्शनकारियों ने अमेरिका मुर्दाबाद के नारे लगाए, पथराव किया और दुकानों में आग लगा दी। (एजेंसी)
First Published: Thursday, February 23, 2012, 00:11