Last Updated: Sunday, February 5, 2012, 15:00
कुवैत सिटी : कुवैत के कार्यवाहक प्रधानमंत्री ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है ताकि संसदीय चुनाव के बाद एक नयी सरकार का गठन किया जा सके। इस चुनाव में कट्टरपंथी इस्लामी राजनीतिज्ञ और अन्य विरोधी समूह प्रमुखता से उभर कर सामने आए हैं।
आधिकारिक कुवैत संवाद समिति ने कहा कि इस खाड़ी देश के अमीर ने रविवार को शेख जबेर अल हमद अल सबाह के इस्तीफे को स्वीकार कर लिया है।
सबाह एक पूर्व रक्षा प्रमुख हैं जिन्हें पिछले साल नवंबर महीने में राजनीतिक संकट के बीच नियुक्त किया गया था।
अमीर अब एक नई सरकार का गठन करेंगे और अपेक्षा है कि वे प्रमुख पदों को सत्तारूढ़ परिवार के हाथों में ही रखेंगे। (एजेंसी)
First Published: Sunday, February 5, 2012, 20:31