'कूटनीतिक संबंध तोड़ना पाक के हित में नहीं' - Zee News हिंदी

'कूटनीतिक संबंध तोड़ना पाक के हित में नहीं'




 

इस्लामाबाद : पाकिस्तान की विदेश मंत्री हिना रब्बानी खार ने 26 नवंबर को दो सुरक्षा चौकियों पर उत्तर अटलांटिक संधि संगठन (नाटो) के हमले से नाराज अपने देश के नागरिकों से कहा है कि दूसरे देशों के साथ कूटनीतिक संबंध तोड़ लेना पाकिस्तान के हित में नहीं है। एक न्‍यूज एजेंसी के अनुसार, खार ने कहा कि कूटनीतिक संबंधी तोड़ना राष्ट्रीय हित में नहीं है। उन्होंने यह भी कहा कि पाकिस्तान दुनिया के सभी देशों के साथ दोस्ताना संबंध चाहता है।
खार ने लाहौर में कहा कि अमेरिका के साथ संबंधों के बारे में संसद निर्णय लेगी। इसमें देश तथा राष्ट्र के व्यापक हितों को ध्यान में रखा जाएगा।

 

गौरतलब है कि पाकिस्तान ने इस मुद्दे पर विभिन्न देशों में तैनात अपने राजदूतों एवं उच्चायुक्तों का दो दिवसीय सम्मेलन भी बुलाया था, जिसमें राष्ट्रीय हितों को ध्यान में रखते हुए देश की नीतियों का पुनर्मूल्यांकन किया गया। नाटो के हमले में 24 पाकिस्तानी सैनिक मारे गए थे, जिसके बाद पाकिस्तान ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की थी।

(एजेंसी)

First Published: Monday, December 19, 2011, 17:37

comments powered by Disqus