Last Updated: Thursday, January 19, 2012, 10:52

जाफना : विदेश मंत्री एसएम कृष्णा ने युद्ध से तबाह इस श्रीलंकाई उत्तरी प्रांत में भारत सरकार द्वारा चलाए जा रहे पुनर्वास कार्यक्रमों की बदौलत स्थानीय तमिलों का दिल जीत लिया। बुधवार को इस क्षेत्र के एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे कृष्णा का हजारों तमिल स्त्री, पुरुष एवं बच्चों ने स्वागत किया। तीन दशक पुराने जातीय संघर्ष के मई 2009 में समाप्त होने के बाद इस क्षेत्र में जनजीवन बहाल करने के लिए पुनर्वास कार्य चल रहे हैं।
कृष्णा किलोनोच्चि कस्बे की यात्रा करने वाली पहली विदेशी राजनीतिक हस्ती हैं। कृष्णा ने यहां के जिला अस्पताल को उन्नत मेडिकल उपकरण तोहफे में दे कर, एक स्कूल की इमारत का पुनर्निर्माण कर और आंतरिक रूप से विस्थापित करीब 300,000 लोगों में से कुछ को मकान उपलब्ध करवाकर तमिलों को सुखद अहसास दिलाया है।
भारत सरकार के पुनर्वास कार्यक्रमों के तहत कुछ और अस्पतालों को उपकरण उपलब्ध कराए जाएंगे एवं स्कूल की इमारत एवं मकानों का निर्माण किया जाएगा ताकि स्थानीय अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाकर सामान्य स्थिति बहाल की जा सके।
कृष्णा के स्वागत में स्थानीय तमिलों ने किलिनोच्चि एवं नलावाड़ी में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया।
सशस्त्र संघर्ष खत्म होने के एक महीने बाद प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने तमिलों के राहत एवं पुनर्वास कार्यक्रम के लिए 500 करोड़ रुपये का अनुदान दिया।
प्रांत के पुनर्वास एवं विकास कार्यक्रमों के लिए और भी वित्तीय सहायता के प्रतिबद्धता व्यक्त करते हुए कृष्णा ने कहा कि भारत सरकार जाफना में आधुनिक सांस्कृतिक केंद्र का निर्माण करेगी।
कृष्णा ने एक आयोजन के दौरान कहा, स्थानीय सरकार द्वारा इसके लिए उपयुक्त स्थान का चुनाव कर लिया गया है। इसका उद्देश्य तमिलों की समृद्ध परम्परा को बनाए रखने एवं इसे संरक्षित करना है। उन्होंने इस अवसर 10,000 साइकिलें वितरित कीं।
पुनर्वास कार्यक्रम में पल्लई-कंकेसंथुरई खंड पर रेल पटरियां बिछाना एवं उत्तर रेलवे के लिए संचार व्यवस्था की स्थापना भी शामिल है।
उत्तरी प्रांत के गवर्नर मेजर जनरल (अवकाश प्राप्त) जीए चंद्रसिरि, श्रीलंका के वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री रिशद बेथियुथीन एवं पारम्परिक उद्योग मंत्री डगलस देवानंद ने आंतरिक तौर पर विस्थापित होने वालों के लिए भारत सरकार द्वारा चलाए जा रहे पुनर्वास कार्यक्रमों की सराहना की। कृष्णा सोमवार से चार दिन के श्रीलंका दौरे पर थे। (एजेंसी)
First Published: Thursday, January 19, 2012, 16:22