Last Updated: Saturday, September 29, 2012, 19:21

लंदन : ब्रिटेन की भावी महारानी और प्रिंस विलियम की पत्नी केट मिडलटन की टॉपलेस तस्वीरें प्रकाशित होने से शाही परिवार को कुछ दिनों पहले जहां शर्मिंदगी उठानी पड़ी, वहीं डेनमार्क की एक पत्रिका ने केट की अर्धनग्न तस्वीरें छापकर सनसनी फैला दी है।
समाचार पत्र ‘मिरर’ के मुताबिक केट की ये तस्वीरें उस समय की हैं जब वह अपने पति विलियम के साथ फ्रांस में छुटिट्यां बीताने गई थीं। डेनमार्क की पत्रिका ‘से ओग होर’ ने केट की अर्धनग्न तस्वीरों को प्रकाशित किया है।
तस्वीरों में केट को बॉलकनी में धूप का सेवन करते हुए दिखाया गया है। कुछ तस्वीरें में केट का ऊपरी हिस्सा खुला और कुछ तस्वीरों में उन्होंने अपने कंघे के हिस्से को तौलिए से ढंका है। केट की ये तस्वीरें ऑनलाइन भी जारी होने लगी हैं।
पत्रिका के सम्पादक किम हेनिंग्सन ने बताया कि पत्रिका को कुल 240 तस्वीरें भेजी गई हैं। उन्होंने कहा कि हम डेनमार्क के लोगों को ये तस्वीरें दिखाना चाहते हैं। किम ने हालांकि यह बताने से इंकार कर दिया कि उन्हें इन तस्वीरों को किसने बेचा या दिया। (एजेंसी)
First Published: Saturday, September 29, 2012, 19:21