केट की टॉपलेस तस्वीर छापा, संपादक निलंबित

केट की टॉपलेस तस्वीर छापा, संपादक निलंबित


लंदन : डचेस ऑफ कैंब्रिज एवं प्रिंस विलियम की पत्नी केट की टॉपलेस तस्वीर छापने वाले आयरलैंड के एक अखबार के संपादक को उसकी कंपनी ने निलंबित कर दिया है। अखबार के स्वामित्व वाली कंपनी ‘इंडेपेंडेंट स्टार’ का कहना है कि संपादक माइकल ओ केन को निलंबित कर दिया गया है और उनके खिलाफ आंतरिक जांच शुरु कर दी गई है।

समाचार पत्र ने शनिवार को आयरलैंड संस्करण में इस तस्वीर को प्रकाशित किया था। हालांकि ब्रिटिश संस्करण में इसे नहीं छापा गया था। सबसे पहले एक फ्रांसीसी पत्रिका ने इन तस्वीरों को प्रकाशित किया था। आयरलैंड के न्याय मंत्री ऐलन शैटर का कहना है कि मीडिया हल्कों में कुछ लोग निहित स्वार्थ और जन हित के बीच फर्क नहीं कर पाते। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, September 18, 2012, 10:40

comments powered by Disqus