Last Updated: Monday, January 9, 2012, 09:44
लंदन : प्रिंस विलियम की पत्नी राजकुमारी केट मिडलटन मंगलवार को 30 साल की जाएंगी, लेकिन धूमधाम से जन्मदिन बनाने की उम्मीद कर रहे प्रशंसकों को निराशा ही हाथ लगेगी। राजमहल के अधिकारियों ने कहा कि डचेज ऑफ कैम्ब्रिज का जन्मदिन बहुत ही सामान्य और निजी कार्यक्रम रहेगा।
इस सादे कार्यक्रम को इस दृष्टि से सही ठहराया जा रहा है कि वह न केवल अपनी जिंदगी के चौथे दशक में कदम रख रही है बल्कि भावी महारानी के करियर की ओर उन्मुख हो रही हैं। उन पर राजशाही को नया रूप देने की जिम्मेदारी है जो समय के साथ करीब पुरानी पड़ गई है।
टिप्पणीकार रॉबर्ट जोब्सन ने इस पर कहा कि उन्होंने प्रिंस विलियम के लिए एक बहुत ही अच्छी सहयोगी और पूरक की भूमिका निभाकर बहुत अच्छा किया।
(एजेंसी)
First Published: Monday, January 9, 2012, 15:14