Last Updated: Saturday, March 3, 2012, 14:02
इस्लमाबाद : पाकिस्तानी संसद के ऊपरी सदन सीनेट के चुनाव में पीपीपी के शानदार प्रदर्शन से उत्साहित प्रधानमंत्री यूसुफ रजा गिलानी ने समय से पहले देश में चुनाव कराए जाने और कार्यवाहक सरकार बनाने की अटकलों को खारिज कर दिया है।
गिलानी ने अपने गृह शहर मुल्तान में एक आधिकारिक कार्यक्रम से इतर संवाददाताओं से कहा, ‘अभी कोई केयरटेकर (कार्यवाहक) या चेयर टेकर नहीं होगा।’ यह अटकलें लगाई जा रही थी कि संकटग्रस्त सरकार न्यायपालिका और सेना से पेश आ रही चुनौतियों के मद्देनजर समय से पहले चुनाव कराने की मांग कर सकती है। एक दिन पहले ही पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) सीनेट में सबसे बड़ी पार्टी के तौर पर उभरी है। प्रधानमंत्री ने समय से पहले आम चुनाव कराए जाने के बारे में पूछे गए सवालों का जवाब देने के दौरान यह बात कही।
सीनेट के लिए शुक्रवार को हुए चुनाव में पीपीपी को 54 में से 19 सीटें प्राप्त हुई। गिलानी ने इस बात का जिक्र किया कि उनकी सरकार गिरने के बारे में पूर्व में जितनी भी भविष्यवाणियां की गई हैं, वे गलत साबित हुई हैं। उन्होंने कहा, ‘हम मीडिया पर कोई प्रतिबंध नहीं लगाएंगे। हम चाहते हैं कि संसद और न्यायापालिका मजबूत हो।’
(एजेंसी)
First Published: Saturday, March 3, 2012, 19:32