Last Updated: Wednesday, February 22, 2012, 10:39
मेलबर्न : प्रधानमंत्री जूलिया गिलार्ड के साथ नेतृत्व संघर्ष की खबरों के बीच ऑस्ट्रेलियाई विदेश मंत्री केविन रड ने इस्तीफा दे दिया है। रड का कहना है कि जूलिया के समर्थन के बिना वह पद पर बने नहीं रह सकते।
रड ने अपने इस्तीफे का ऐलान बड़े ही नाटकीय अदांज में अमेरिका की राजधानी वाशिंगटन डीसी में किया। इस्तीफे का ऐलान करते वक्त रड ने कहा, ‘सच्चाई यही है कि अगर प्रधानमंत्री गिलार्ड का समर्थन नहीं है तो मैं विदेश मंत्री के तौर पर काम करना जारी नहीं कर सकता।’ रड की ओर से इस्तीफा उस वक्त दिया गया है, जब जूलिया गिलार्ड के समर्थकों का कहना था कि प्रधानमंत्री उन्हें मंत्रिमंडल से बर्खास्त करने की तैयारी कर रही हैं।
माना जा रहा है कि मंत्री से इस्तीफा देने के बाद रड अब सत्ताधारी लेबर पार्टी में जूलिया के नेतृत्व को खुलकर चुनौती देंगे। इसे बारे में पूछे जाने पर रड ने कहा कि फिलहाल वह अपने देश लौटने की सोच रहे हैं, जहां भविष्य के बारे में फैसला करेंगे।
(एजेंसी)
First Published: Wednesday, February 22, 2012, 16:09