Last Updated: Wednesday, March 6, 2013, 09:16

ज़ी न्यूज ब्यूरो/एजेंसी
काराकस : वेनेजुएला के राष्ट्रपति ह्यूगो शावेज नहीं रहे। कैंसर से जूझ रहे 58 वर्षीय शावेज ने मंगलवार को काराकस के सैन्य अस्पताल में अंतिम सांस ली। शावेज के निधन पर कई देश के नेताओं ने शोक जताया है।
वेनेजुएला के उप राष्ट्रपति निकोलस मादुरो ने राष्ट्रीय टेलीविजन एवं रेडियो पर इसकी घोषणा की। क्यूबा से 18 फरवरी को लौटने के बाद वह अपने जीवन के आखिरी दो सप्ताह तक डॉक्टर कार्लोस अरवेलो सैन्य अस्पताल में कैंसर से संघर्ष कर रहे थे। मादुरो ने बताया कि राष्ट्रपति ह्यूगो शावेज की मौत मंगलवार को शाम 4.25 बजे हुई।
शावेज की मौत को देश के लिए `ऐतिहासिक क्षति` करार देते हुए मादुरो ने वेनेजुएला के लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की। एक्जक्यूटिव कैबिनेट के प्रमुख सदस्यों के साथ मादुरो ने अन्य देशों के मित्रों को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि दुख की इस घड़ी में हमारे साथ खड़े होने के लिए हम आपको धन्यवाद देते हैं। उन्होंने देश के सभी राजनीतिक वर्ग के लोगों से एकजुट रहने की अपील की। उन्होंने कहा कि किसी तरह की हिंसा या नफरत न फैलने दें, बल्कि देश में प्यार, शांति, एकजुटता तथा अनुशासन बनाए रखें।
शावेज दो महीने पहले क्यूबा में हुए कीमोथेरैपी उपचार को जारी रखने के लिए 18 फरवरी को अस्पताल पहुंचे थे । जून 2011 के बाद दिसंबर में क्यूबा में शावेज का चौथे चरण का कैंसर ऑपरेशन हुआ था।
कभी लातिन अमेरिका की बलुंद आवाज रहे शावेज 10 दिसंबर को क्यूबा के लिए उड़ान भरने के बाद से सार्वजनिक रूप से दिखाई नहीं दिए । इससे उनके स्वास्थ्य को लेकर अफवाहें फैल रही थीं।
शावेज पिछले महीने जारी कुछ तस्वीरों में दिखे, जिनमें वह हवाना के अस्पताल में बिस्तर पर लेटे दिखाई दे रहे थे । इन तस्वीरों में वह मुस्कराते हुए दिख रहे थे और साथ में उनकी दोनों बेटियां भी थीं। सरकार कुछ हफ्तों से शावेज के स्वास्थ्य को लेकर मिले जुले संकेत भेज रही थी ।
क्यूबा के राउल कास्त्रो, इक्वाडोर के रफेल कोर्रिया और बॉलीविया के ईवो मोरेल्स जैसे लातिन अमेरिकी नेताओं ने शावेज के निधन से अपना एक घनिष्ठ मित्र खो दिया है। शावेज का निधन अक्तूबर में चुनाव जीतने के पांच महीने बाद हुआ है । विपक्ष के फिर से मजबूत होने, हत्या जैसे अपराधों में बढ़ोतरी, बिजली संकट और बढ़ती महंगाई को लेकर जनता की निराशा के बावजूद वह चुनाव जीतने में कामयाब रहे थे।
First Published: Wednesday, March 6, 2013, 08:55