कैनेडी की पुत्रबधू ने की आत्महत्या! - Zee News हिंदी

कैनेडी की पुत्रबधू ने की आत्महत्या!

न्यूयॉर्क : कैनेडी परिवार को एक बार फिर तब दुर्भाग्य का सामना करना पड़ा जब रॉबर्ट एफ कैनेडी जूनियर की पत्नी मैरी रिचर्डसन कैनेडी संदिग्ध परिस्थितियों में मृत पायी गई। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जॉन एफ. कैनेडी और उनके भाई पूर्व सीनेटर रार्बट एफ. कैनेडी की पुत्रवधु मैरी रिचर्डसन कैनेडी ने फांसी लगा आत्महत्या कर ली।

 

मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, रार्बट एफ. कैनेडी जूनियर की पत्नी मैरी (52) न्यूयॉर्क शहर के उपनगरीय इलाके बेडफोर्ट में स्थित अपने घर के पीछे बने अनाजघर में बुधवार को मृत पाई गईं। कैनेडी दंपति ने तलाक की अर्जी डाली हुई थी। पेशे से वकील और रेडियो होस्ट राबर्ट एफ. कैनेडी जूनियर पूर्व राष्ट्रपति जॉन एफ. कैनेडी का भतीजा और सीनेटर राबर्ट एफ. कैनेडी का बेटा है जबकि उसकी पत्नी मैरी पेशे से वास्तुकार (आर्किटेक्ट) थी।

 

शव का पोस्टमार्टम करने वाले कार्यालय की प्रवक्ता ने बताया कि मैरी की मौत दम घुटने से हुई। पोस्टमार्टम में उनके शरीर में जहर होने के कोई प्रमाण नहीं मिले हैं। मैरी और राबर्ट एफ. कैनेडी जूनियर ने 1994 में शादी की थी। उनके चार बच्चे भी हैं। दोनों ने शादी के 16 साल बाद 2010 में तलाक के लिए अर्जी दी थी। (एजेंसी)

First Published: Friday, May 18, 2012, 15:19

comments powered by Disqus