Last Updated: Monday, April 15, 2013, 13:23

काराकास : वेनेजुएला के विपक्षी नेता हेनरिक कैप्रिलेस ने रविवार को हुए मतदान में कार्यकारी राष्ट्रपति निकोलस मदुरो से बेहद कम अंतर से हारने के बाद सोमवार को चुनाव परिणाम को अस्वीकार कर दिया और दोबारा मतगणना की मांग की।
कैप्रिलेस ने प्रेस वार्ता के दौरान कहा कि जबतक दोबारा मतगणना नहीं कराई जाती, तबतक विपक्ष चुनाव परिणाम स्वीकार नहीं करेगा। उन्होंने कहा, "मैं झूठ और भ्रष्टाचार के साथ समझौता नहीं करता।"
नेशनल इलेक्टोरल काउंसिल के मुताबिक, मदुरो ने डेमोक्रेटिक युनिटी राउंडटेबल गठबंधन के कैप्रिलेस को 2,35,000 मतों, यानी दो फीसदी से भी कम अंतर से पराजित कर दिया है। (एजेंसी)
First Published: Monday, April 15, 2013, 13:23