कैमरन की ईयू बजट को वीटो करने की धमकी

कैमरन की ईयू बजट को वीटो करने की धमकी

बर्मिंघम : कंजरवेटिव पार्टी के सालाना सम्मेलन के शुरू होने के बीच ब्रिटेन के प्रधानमंत्री डेविड कैमरन ने यूरोपीय संघ के नये बजट को वीटो करने की आज धमकी दी। गौरतलब है कि दक्षिणपंथी पार्टियां उनके नेतृत्व को लेकर नाराज हैं। कंजरवेटिव पार्टी देश में एक गठबंधन सरकार का नेतृत्व कर रही है जिसमें लिबरल डेमोक्रेट जैसी छोटी पार्टी भी शामिल है।

इस सरकार ने अपने पांच साल के कार्यकाल में अभी आधा सफर ही तय किया है कि सख्त मितव्ययता उपायों के बावजूद ब्रिटेन पर आर्थिक मंदी का संकट गहरा रहा है। लेबर पार्टी के नेता एड मिलबैंड ने इस हफ्ते के शुरूआत में अपनी पार्टी के सम्मेलन के दौरान कैमरन पर दबाव बनाने की कोशिश की थी। (एजेंसी)

First Published: Monday, October 8, 2012, 00:24

comments powered by Disqus