कैमरन ने की ओबामा की तारीफ - Zee News हिंदी

कैमरन ने की ओबामा की तारीफ



वाशिंगटन : अलकायदा को कमजोर करने वाली बराक ओबामा की विदेश नीति की प्रशंसा करते हुए ब्रिटिश प्रधानमंत्री डेविड कैमरन ने कहा है कि अमेरिकी राष्ट्रपति के तीन गुण मजबूती, नैतिक बल और बुद्धिमत्ता उनके लिए मायने रखते हैं। कैमरन ने ओबामा द्वारा दिए गए राजकीय रात्रिभोज में कहा कि बराक ओबामा के बारे में तीन चीजें हैं जो वास्तव में मेरे लिए मायने रखती हैं। ये हैं मजबूती, नैतिक बल और बुद्धिमत्ता।

 

उन्होंने कहा कि मजबूती क्योंकि बराक वहां मजबूत हो जाते हैं जहां उन्हें राष्ट्रीय हितों की रक्षा करनी होती है । राष्ट्रपति बराक ओबामा के नेतृत्व में अमेरिका ने लादेन को पकड़ा। कैमरन ने कहा कि ब्रिटिश और गठबंधन सेना के साथ अमेरिका ने मूलभूत रूप से अलकायदा को कमजोर कर दिया है। उन्होंने कहा कि मैं कभी लीबिया के बारे में आए टेलीफोन को नहीं भूलूंगा जब उन्होंने कहा कि लीबिया में अमेरिका को वास्तव में क्या भूमिका निभानी है।

 

कैमरन ने कहा  कि नैतिक बल क्योंकि बराक समझते हैं कि साध्य के लिए साधन क्या मायने रखते हैं। हां, अमेरिका को सही चीजें जरूर करनी चाहिए लेकिन नैतिक नेतृत्व भी देना है, अमेरिका को सही ढंग से इसे करना है। उन्होंने कहा कि मैंने स्कूल में जिस पहले राष्ट्रपति पर अध्ययन किया वह थिओडर रूजवेल्ट थे।

(एजेंसी)

First Published: Thursday, March 15, 2012, 17:26

comments powered by Disqus