कॉमिक किताब के पात्र होंगे स्टीफन हॉकिंग

कॉमिक किताब के पात्र होंगे स्टीफन हॉकिंग

कॉमिक किताब के पात्र होंगे स्टीफन हॉकिंगलंदन : प्रख्यात ब्रिटिश वैज्ञानिक स्टीफन हॉकिंग एक कॉमिक किताब के पात्र होंगे और यह किताब उनकी जिंदगी के तमाम पहलुओं के बारे में लोगों को बताएगी। ‘स्काई न्यूज’ की एक रिपोर्ट कहती है कि 71 साल के हॉकिंग जल्द ही एक कॉमिक किताब के पात्र के तौर पर पेश किए जाएंगे। इस किताब में हॉकिंग के कॉलेज के दिनों, कैंब्रिज में एक शोधकर्ता के तौर पर उनके काम और उनके कुछ अहम आविष्कारों के बारे में बताया जाएगा।

इस कॉमिक किताब का नाम है ‘स्टीफन हॉकिंग : रिडल्स ऑफ टाइम एंड स्पेस’। इसके लेखकों ने बताया कि इससे जानेमाने वैज्ञानिक के व्यक्तित्व और उनसे जुड़े मिथ के बारे में भी जानकारी मिलेगी। कलाकार जेच बैसेट ने कहा, ‘इस किताब में सबसे खास बात यह होगी कि इसमें यह बताया जाएगा कि वैज्ञानिक के दिमाग में क्या चल रहा है। तस्वीरों के जरिए एक गतिशील अंदाज में उनके कुछ अहम आविष्कारों को भी लोगों के सामने लाया जाएगा।’

बैसेट ने कहा, ‘वह वाकई महान हैं। उनकी जिंदगी को एक कॉमिक किताब में पेश करना मेरे लिए सम्मान की बात है। प्रो. हॉकिंग अपनी किताब ‘ए ब्रीफ हिस्ट्री ऑफ टाइम’ के बारे में शायद सबसे ज्यादा जाने जाते हैं। इस किताब में ऐसे लोगों को ब्रह्मांड की प्रकृति बताई गई है जो वैज्ञानिक नहीं हैं।’ जिस कंपनी की ओर से इस कॉमिक किताब का प्रकाशन किया जाना है वह इससे पहले प्रिंस हैरी, केटी पेरी और जॉन लेनन की जिंदगी को भी कॉमिक किताबों में उतार चुकी है। (एजेंसी)

First Published: Friday, May 24, 2013, 18:37

comments powered by Disqus