कोमा में मलाला, डॉक्टरों को उसके ठीक होने की पूरी उम्मीद

कोमा में मलाला, डॉक्टरों को उसके ठीक होने की पूरी उम्मीद

कोमा में मलाला, डॉक्टरों को उसके ठीक होने की पूरी उम्मीदज़ी न्यूज ब्यूरो

लंदन: तालिबानी हमले में घायल पाकिस्तानी लड़की मलाला यूसुफजई इस वक्त कोमा में है। मलाला इस वक्त इलाज के लिए लंदन में है। बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक ब्रिटेन पहुंचने के बाद मलाला का इलाज करनेवाले डॉक्टरों का कहना है कि उसके सेहतमंद होने की उम्मीद अच्छी है।

मलाला का इलाज लंदन में बर्मिंघम के क्वीन एलिजाबेथ अस्पताल में किया जा रहा है जिसे लड़ाई में जख्मी हुए सैनिकों के इलाज में विशेषज्ञता हासिल है।

बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक मलाला के कपाल की जो हड्डियां टूट गई हैं उन्हें यहां ठीक किया जाएगा। साथ ही उन्हें तंत्रिका संबंधी इलाज की भी जरूरत पड़ेगी। ब्रिटेन भेजे जाने से पहले उनका इलाज रावलपिंडी के एक अस्पताल में चल रहा था।

गौरतलब है कि बीते मंगलवार को स्वात घाटी में मलाला के गृहनगर मिंगोरा में उस पर एवं उसकी दो सहपाठियों पर हमला किया गया था। उसे तालिबान के खिलाफ बोलने तथा बालिका शिक्षा की वकालत करने के लिए निशाना बनाया गया। उसकी रीढ़ की हड्डी के समीप से एक गोली को निकाले जाने के बाद उसे पेशावर से गुरूवार को रावलपिंडी में सेना के एक प्रमुख अस्पताल में भर्ती कराया गया था। अब उसे इलाज के लिए ब्रिटेन ले जाया गया है।

First Published: Tuesday, October 16, 2012, 10:18

comments powered by Disqus