Last Updated: Friday, March 29, 2013, 14:39

इस्लामाबाद: पाकिस्तान में सिंध उच्च न्यायालय ने पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ की अग्रिम जमानत अवधि शुक्रवार को 15 दिन के लिए बढ़ा दी। मुशर्रफ विभिन्न मामलों में जमानत की अवधि बढ़ाने की अपील लेकर सिंध उच्च न्यायालय पहुंचे थे। इनमें पूर्व प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टो की वर्ष 2007 में हुई हत्या से सम्बंधित मुकदमा भी शामिल है।
मुशर्रफ करीब चार साल के स्वनिर्वासन के बाद रविवार को पाकिस्तान लौटे। इस दौरान वह लंदन व दुबई में रहे।
न्यायमूर्ति सज्जाद अली शाह ने तीन लाख रुपये (3,000 डॉलर) के मुचलके पर मुशर्रफ को वर्ष 2007 में बेनजीर की हत्या, वर्ष 2007 में न्यायाधीशों को गैर-कानूनी ढंग से बर्खास्त करने और वर्ष 2006 में बलूचिस्तान में विद्रोही बलूच नेता अकबर बुग्ती की संदेहास्पद परिस्थितियों में मौत के मामले में जमानत दी है। (एजेंसी)
First Published: Friday, March 29, 2013, 14:39