कोलंबिया में बम विस्फोट, 6 मरे - Zee News हिंदी

कोलंबिया में बम विस्फोट, 6 मरे

बोगोटा (कोलंबिया): कोलंबिया में बंदरगाह शहर टुमाको में दोपहर को एक पुलिस थाने के बाहर हुए बम विस्फोट में छह लोगों की मौत हो गई और 71 घायल हो गए। टुमाको के सुरक्षा प्रमुख हर्नान्दो कोर्टेज ने बताया कि शायद बम एक मोटरसाइकिल में रखा गया था। उन्होंने बताया कि कल हुए इस विस्फोट में तीन पुलिस अधिकारी और तीन नागरिक मारे गए। विस्फोट में 35 पुलिस अधिकारियों सहित 71 लोग घायल भी हुए हैं।

 

नागरिक सुरक्षा मामलों के राष्ट्रीय पुलिस निदेशक जनरल रोडोल्फो पालोमिनो ने हमले के लिए वामपंथी ‘रिवोल्यूशनरी आर्म्ड फोर्सेज ऑफ कोलंबिया’ या एफएआरसी को जिम्मेदार ठहराया है।

 

राष्ट्रपति जुआन मैनुअल सैन्टोज ने हमले की निंदा करते हुए इसे ‘हताशा में की गई कार्रवाई’ करार दिया है। कोलंबिया में सर्वाधिक अराजक शहरों में दक्षिण पश्चिमी बंदरगाह शहर भी है जहां से कोकीन की तस्करी होती है। इस शहर में ज्यादातर लोग वामपंथी विद्रोही, दक्षिण पंथी आपराधिक गिरोह और नशीले पदार्थों के तस्कर हैं।

 

पालोमिनो ने बताया कि विस्फोट स्थानीय समयानुसार, दोपहर एक बज कर करीब 58 मिनट पर भीड़ भरे इलाके में हुआ। (एजेंसी)

First Published: Thursday, February 2, 2012, 09:07

comments powered by Disqus