Last Updated: Sunday, November 6, 2011, 08:12
बोगोटा : पूर्वोत्तर कोलंबिया में भारी वर्षा के कारण हुए भूस्खलन के कारण कम से कम 14 लोगों की मौत हो गई है और दर्जनों अब भी लापता हैं।
रेड क्रास द्वारा दी गई इस जानकारी में बताया गया कि काल्डास में मनीजालेस में भूस्खलन में 14 से ज्यादा घर दब गए हैं। रेड क्रास के बचाव निर्देशक उरूएना ने बताया कि बचावकर्मियों को 14 शव मिले हैं और अब भी 60 लोगों के लापता होने की आशंका है।
उन्होंने कहा कि लापता लोगों की संख्या संभावित है मगर इनकी संख्या बहुत ज्यादा हो सकती है। उन्होंने कल कहा था कि बचावकर्मी पूरी रात लोगों की तलाश जारी रखेंगे।
काल्दास में आपातकालीन सेवाओं के निर्देशक सांद्रा लोपेज ने कहा कि एक रात पहले हुई वष्रा से पूरे इलाके में पानी भर गया था जिसके कारण पहाड़ का एक हिस्सा घरों पर गिर गया।
(एजेंसी)
First Published: Sunday, November 6, 2011, 13:42