Last Updated: Sunday, March 18, 2012, 06:14
बोगोटा: कोलंबिया की सेना ने कहा है कि वामपंथी फार्क विद्रोहियों ने एक सैन्य शिविर पर हमला कर 11 सैनिकों को मार डाला ।
सेना के मुताबिक कोलंबिया के पूर्व में रिवोल्यूशनरी आर्म्ड फोर्सेस ऑफ कोलंबिया के विद्रोहियों ने शनिवार को सैनिकों पर अंधाधुंध गोलीबारी की ।
बयान में कहा गया कि हमले में एक मध्यम रैंक का अधिकारी तथा 10 सैनिक मारे गए । दो अन्य लोग घायल हो गए। फार्क ने पिछले महीने नागरिकों को अगवा नहीं करने की घोषणा की थी लेकिन उसकी गिरफ्त में अभी भी कोलंबियाई सुरक्षा बल के 10 सदस्य हैं। हालांकि, इसने जल्द ही उन्हें रिहा करने का वादा किया है।
कोलंबिया के राष्ट्रपति जॉन मैनुअल सेंटोस ने कहा है कि फार्क के लिए वार्ता का रास्ता तब खुलेगा जब सभी बंधक रिहा हो जाएंगे और समूह अपनी आतंकी कार्रवाई खत्म कर देगा ।
(एजेंसी)
First Published: Sunday, March 18, 2012, 11:45