Last Updated: Thursday, December 29, 2011, 03:21
बोगोटा: कोलंबिया के पश्चिमी भाग में पिछले सप्ताह पाइपलाइन विस्फोट में मरने वाले लोगों की संख्या बढ़ कर 18 हो गयी है।
अधिकारियों ने बताया कि इस विस्फोट में घायल हुए पांच लोगों के और मरने के साथ ही मृतकों की संख्या बढ़ कर 18 हो गयी है।
डोसक्यूबड्रास शहर के निकट शुक्रवार को एक पाइपलाइन में हुए विस्फोट में कुल 100 व्यक्ति घायल हो गये थे। इस विस्फोट के कारण 35 घर नष्ट हो गये और 50 से अधिक झोपड़पट्टी को क्षति पहुंची थी।
शुरूआत में अधिकारियों ने इस विस्फोट का आरोप तेल चोरों पर लगाया था लेकिन बाद में इस बयान से पीछे हटते हुए कहा गया कि हाल के दिनों में भारी वष्रा के कारण जमीन के नीचे पाइपलाइन को नुकसान पहुंचा है।
(एजेंसी)
First Published: Thursday, December 29, 2011, 08:52