Last Updated: Wednesday, January 2, 2013, 11:48
बोगोटा: कोलम्बियाई सेना ने रिवोल्यूशनरी आर्म्ड फोर्सेस ऑफ कोलम्बिया (एफएआरसी) के कम से कम 13 विद्रोहियों को मार गिराया है। एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। सिन्हुआ के मुताबिक सोमवार को एंटिओक्विया प्रांत के शिगोरोडो इलाके में विद्रोहियों की चौकी पर कार्रवाई की गई थी। कार्रवाई में एफएआरसी के फिफ्थ फ्रंट के सात पुरुष व छह महिलाएं मारे गए। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, January 2, 2013, 11:48