Last Updated: Tuesday, September 25, 2012, 12:46
बोगोटा: कोलम्बिया के उत्तर पश्चिम शहर मेडेलिन में चार पूर्व विद्रोहियों की हत्या कर दी गई है। ये सभी 2006 में एफएआरसी विद्रोही संगठन से अलग हो गए थे। यह जानकारी अधिकारियों ने सोमवार को दी है। समाचार एजेंसी ईएफई के अनुसार, शहर के सार्वजनिक सुरक्षा उपसचिव जैर जिमनेज ने बताया है कि मृत पूर्व विद्रोहियों में दो भाई शामिल हैं। अलग-अलग किए गए हमलों में इन चारों के गले रेत दिए गए थे।
जिमनेज ने कहा कि प्रत्येक पीड़ित को अगवा किया गया और एक अन्य स्थान पर ले जाकर हत्या कर दी गई।
ये सभी रिवोल्यूशनरी आर्म्ड फोर्सेस ऑफ कोलम्बिया (एफएआरसी) की एक इकाई के हिस्सा थे। यह संगठन एंटियोक्वि या प्रांत के उराव क्षेत्र में सक्रिय है।
जिमनेज ने कहा कि लेकिन हम फिलहाल यह नहीं कह सकते कि हत्या के पीछे यही कारण था।
First Published: Tuesday, September 25, 2012, 12:46