Last Updated: Tuesday, November 6, 2012, 12:41
वाशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के इतिहास में रोनाल्ड रीगन एकमात्र ऐसे राष्ट्रपति हुए हैं जिन्हें अपने प्रतिद्वंद्वी के मुकाबले सर्वाधिक पोपुलर वोट और सर्वाधिक इलैक्टोरल वोट मिले थे । और आज तक कोई भी अमेरिकी राष्ट्रपति इस रिकार्ड को नहीं तोड़ पाया है ।
यह 1984 के राष्ट्रपति पद की चुनाव की बात है । पूर्व उप राष्ट्रपति वाल्टर मोन्डाले रोनाल्ड रीगन के मुकाबले में मैदान में थे । और रीगन ने 69 साल की उम्र में राष्ट्रपति पद का चुनाव लड़ा था और बढ़ती उम्र को लेकर वह आलोचनाओं के शिकार भी हुए थे ।
लेकिन इसके बावजूद रोनाल्ड रीगन ने नया इतिहास रचते हुए सर्वाधिक 54, 455 , 075 पोपुलर वोट और सर्वाधिक 525 इलैक्टोरल वोट हासिल किए । इस आंकड़ें को आज तक कोई पार नहीं कर पाया है ।
रीगन ने 50 राज्यों में से 49 राज्यों में जीत हासिल की और केवल अपने गृह प्रांत मिनिसोटा और डिस्ट्रिक्ट आफ कोलंबिया में ही मोन्डाले ने जीत दर्ज की । मोन्डाले को केवल 3800 वोट मिले ।
इसी चुनाव में रीगन ने 525 इलैक्टोरल वोट हासिल किए थे । उन्हें पोपुलर वोट के 58.8 फीसदी पोपुलर वोट मिले और मोन्डाले को 40.6 फीसदी वोट मिले ।
अमेरिका में पहली बार राष्ट्रपति पद का चुनाव 1789 में हुआ था और जार्ज वाशिंगटन देश के पहले राष्ट्रपति बने थे । यह अलग बात है कि उस समय 13 राज्यों में से केवल दस ने चुनाव में हिस्सा लिया था क्योंकि न्यूयार्क ने कोई इलैक्टोरेट नहीं चुना था तथा नार्थ कैरोलाइना और रोह्ड आयलैंड ने तब तक संविधान की पुष्टि नहीं की थी। उस जमाने में एंटीमैसोनिक पार्टी ने 1832 में पहली बार राष्ट्रपति और उप राष्ट्रपति पद का चुनाव लड़ने के लिए अपने उम्मीदवारों के चयन की खातिर आधिकारिक तौर पर पार्टी कन्वेंशन आयोजित किया था । इस प्रकार के कन्वेंशन अब रिपब्लिकन और डेमोकेट्र पार्टियों के लिए चुनावी प्रक्रिया का महत्वपूर्ण हिस्सा हैं ।
इतना ही नहीं 1804 में संविधान के 12वें संशोधन से पूर्व ,राष्ट्रपति के बाद सर्वाधिक मत हासिल करने वाले राष्ट्रपति पद के ही उम्मीदवार को उप राष्ट्रपति नामित किया जाता था। लेकिन संशोधन के जरिए यह व्यवस्था की गयी कि इलैक्टोरेट राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति पद के लिए अलग अलग रूप से मतदान करेंगे । (एजेंसी)
First Published: Tuesday, November 6, 2012, 12:41