Last Updated: Tuesday, December 13, 2011, 04:44
ओटावा : कनाडा क्योटो संधि से औपचारिक रूप से पीछे हटने वाला पहला देश बन गया है। उसका कहना है कि कार्बन उत्सर्जन कटौती पर संधि जलवायु परिवर्तन से प्रभावी ढंग से निपटने में विश्व को रोक रही है।
दक्षिण अफ्रीका में संयुक्त राष्ट्र जलवायु सम्मेलन के बाद कनाडा के पर्यावरण मंत्री पीटर केंट ने कहा, ‘हम कनाडा के विधिक अधिकार का इस्तेमाल करते हुए इस संधि से औपचारिक रूप से हट रहे हैं।’ वर्ष 1997 में अस्तित्व में आई क्योटो प्रोटोकाल अकेली ऐसी संधि है जो उत्सर्जन में कटौती का लक्ष्य निर्धारित करती है। यह सिर्फ अमीर देशों पर ही लागू है जिसमें अमेरिका शामिल नहीं है। केंट ने कहा, ‘क्योटो जलवायु परिवर्तन का वैश्विक समाधान नहीं है। यह कुछ है तो तो सिर्फ अटकाव है।’
(एजेंसी)
First Published: Tuesday, December 13, 2011, 10:14