क्रिकेट देखने भारत नहीं जाएंगे जरदारी : प्रवक्ता

क्रिकेट देखने भारत नहीं जाएंगे जरदारी : प्रवक्ता

क्रिकेट देखने भारत नहीं जाएंगे जरदारी : प्रवक्ताइस्लामाबाद : पाकिस्तान के राष्ट्रपति कार्यालय के प्रवक्ता ने आज कहा कि राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी के दोनों देशों के बीच क्रिकेट मैच देखने के लिए भारत जाने की खबरें सिर्फ ‘अटकलबाजी’ हैं।

राष्ट्रपति कार्यालय के प्रवक्ता फरहतुल्लाह बाबर ने आज शाम कहा, ‘ये सभी कयास हैं। कोई निमंत्रण नहीं आया है और मुझे बिना निमंत्रण के जाने की योजना की कोई जानकारी नहीं है।’ इससे पहले मीडिया में आई खबरों में कहा गया था कि जरदारी भारत के राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी और प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के साथ भारत और पाकिस्तान के बीच वन-डे मैच देखने के लिए कोलकाता जा सकते हैं। (एजेंसी)

First Published: Sunday, December 30, 2012, 22:10

comments powered by Disqus