Last Updated: Sunday, January 22, 2012, 05:27
गिगलिओ आईलैंड: गोताखोरों ने इटली के नष्ट हो चुके क्रूज जहाज से एक और शव निकाला है जिससे मृतकों की संख्या बढकर 12 हो गई है ।
बचावकर्मियों को आशा है कि लापता लोग आश्चर्यजनक रूप से एयर पाकेट में दुर्घटना के एक सप्ताह बाद तक जिंदा बच सकते हैं। तटरक्षक बल के गोताखोरों ने जहाज के पिछले भाग से एक महिला का शव बरामद किया ।
इस 12वें शव की पहचान के संबंध में एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि 21 लापता लोगों के परिवार वालों को डीएनए परीक्षण तक प्रतीक्षा करनी होगी। उसके बाद ही पहचान हो पायेगी ।
(एजेंसी)
First Published: Sunday, January 22, 2012, 10:57