क्रूर आर्थिक प्रतिबंधों से उबर सकता है ईरान: खुमैनी

क्रूर आर्थिक प्रतिबंधों से उबर सकता है ईरान: खुमैनी

क्रूर आर्थिक प्रतिबंधों से उबर सकता है ईरान: खुमैनीतेहरान : ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खुमैनी ने आज कहा कि विवादास्पद परमाणु कार्यक्रम को लेकर पश्चिमी देशों द्वारा लगाये गये ‘क्रूर’ आर्थिक प्रतिबंधों से ईरान उबर सकता है। खुमैनी ने उत्तरी खोरसान के पूर्वोत्तर प्रांत में एक यात्रा के दौरान कहा, ये प्रतिबंध क्रूर हैं। यह एक देश के खिलाफ युद्ध है, लेकिन ईरान उन्हें मात दे देगा। उन्होंने आरोप लगाया कि पश्चिमी देश परमाणु कार्यक्रम के केवल नागरिक उद्देश्यों के लिये इस्तेमाल करने की गारंटी देने के बदले ईरान पर लगे प्रतिबंधों को हटाने को लेकर झूठ बोल रहे हैं।

उल्लेखनीय है कि पश्चिमी देशों को संदेह है कि ईरान परमाणु हथियार क्षमता विकसित कर रहा है जबकि ईरान बार बार इसका खंडन करता है। खुमैनी ने कहा कि प्रतिबंधों ने देश के लिये समस्यायें खड़ी की हैं और क्रूर कदमों का कुछ कुप्रबंधन इन समस्याओं को बढ़ा रहा है। उन्होंने इसका ब्योरा नहीं दिया। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, October 10, 2012, 19:13

comments powered by Disqus