क्लिंटन, ओप्रा को मिलेगा प्रेसीडेंशियल मेडल

क्लिंटन, ओप्रा को मिलेगा प्रेसीडेंशियल मेडल

वाशिंगटन : अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन और सेलीब्रिटी टॉक शो की प्रस्तोता ओप्रा विन्फ्रे को देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान से सम्मानित करेंगे। व्हाइट हाउस ने बताया कि क्लिंटन और ओप्रा प्रेसीडेंशियल मेडल ऑफ फ्रीडम से सम्मानित किए जाने वाले उन 16 लोगों में शामिल हैं जिन्होंने अमेरिका की सुरक्षा या राष्ट्रीय हितों, या विश्व शांति, या सांस्कृतिक या दूसरे महत्वपूर्ण सार्वजनिक या निजी प्रयासों के लिए विशेष योगदान दिया है। यह सम्मान इस साल के आखिर में व्हाइट हाउस में दिए जाएंगे।

ओबामा ने एक बयान में कहा, ‘प्रेसीडेंशियल मेडल ऑफ फ्रीडम उन पुरूषों एवं महिलाओं को दिया जाता है जिन्होंने हमारे जीवन को बेहतर करने के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया।’ उन्होंने कहा, ‘इस साल सम्मानित किए जाने वाले लोग असाधारण प्रतिभा के धनी हैं। दुनिया के साथ अपनी प्रतिभा साझा करने का उनका गुण उन्हें आम लोगों से अलग करता है।’ ओबामा ने कहा, ‘कृतज्ञ राष्ट्र की ओर से उन्हें सम्मानित करना मेरे लिए सम्मान की बात होगी।’ (एजेंसी)

First Published: Friday, August 9, 2013, 11:06

comments powered by Disqus