क्लिंटन का रोमनी पर सचाई छुपाने का आरोप

क्लिंटन का रोमनी पर सचाई छुपाने का आरोप

क्लिंटन का रोमनी पर सचाई छुपाने का आरोप वाशिंगटन : राष्ट्रपति बराक ओबामा के समर्थन में चुनाव प्रचार करने उतरे पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन ने रिपब्लिकन उम्मीदवार मिट रोमनी पर मध्यम वर्ग के लिए करों में वृद्धि करने के बारे में सचाई छुपाने का आरोप लगाया है।

ओहायो में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए करिश्माई डेमोक्रेटिक नेता ने आरोप लगाया कि रोमनी इस बात को छुपा रहे हैं कि अमीर अमेरिकियों के पक्ष में पांच खरब डॉलर की कर कटौती करेंगे तो उन्हें मध्यम वर्ग पर करों का अधिक भार डालना होगा।

उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि रोमनी अपने टैक्स रिटर्न को छुपा रहे हैं और साथ ही इस बात को भी गोपनीय रख रहे हैं कि वह लिली लेडबेटर निष्पक्ष वेतन कानून (लिली लेडबेटर फेयर पे एक्ट) के विरोधी हैं जो महिलाओं को समान काम के बदले में समान वेतन नहीं मिलने पर इसका विरोध करने का अधिकार प्रदान करता है।

क्लिंटन के आरोपों को रोमनी के प्रचारकों ने हालांकि खारिज किया है।

क्लिंटन ने कहा, मैंने उपराष्ट्रपति पद उम्मीदवारों के बीच हुई बहस और राष्ट्रपति पद के उम्मीदवारों में हुई दूसरे दौर की बहस को ध्यानपूर्वक सुना है और रोमनी कहते हैं, ‘मैं यह सब करने जा रहा हूं। मैं मध्यम वर्ग के लिए करों में कटौती करूंगा। मेरी अमीर लोगों में कोई दिलचस्पी नहीं है। उन्हें उतने ही कर अदा करने होंगे जितना वे अब कर रहे हैं। इसका क्या मतलब है ? क्या वे समझते हैं कि हम बेवकूफ हैं?
बिल क्लिंटन ने कहा, वह (रोमनी) हर चीज छुपा रहे हैं। वह नहीं चाहते कि आप उनके बारे में सोचें। वह चाहते हैं कि आप यह सोचें कि ओह, अर्थव्यवस्था की हालत तो बेहद खतरनाक है।
हालांकि रोमनी की प्रचार टीम के वरिष्ठ सलाहकार डेनी डियाज ने कहा कि यह साफ होता जा रहा है कि ओबामा का प्रचार हताशा का शिकार हो रहा है जिसमें दूसरे कार्यकाल के लिए नई योजनाओं का अभाव है।

डियाज ने कहा, यह चुनाव अगले चार सालों की हमारी दिशा तय करेगा और अमेरिकियों के पास स्पष्ट विकल्प होगा। उधर ओबामा के प्रचार अभियान के प्रवक्ता डेनी केनर ने ओहायो में कहा कि क्लिंटन ने बेहद स्पष्ट तरीके से इस बात की व्याख्या की है कि ओबामा के नेतृत्व में किस प्रकार अमेरिका तरक्की कर रहा है। (एजेंसी)

First Published: Friday, October 19, 2012, 12:06

comments powered by Disqus