Last Updated: Tuesday, September 4, 2012, 00:26

न्यूयार्क : एक रिपोर्ट में सोमवार को कहा गया है कि अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन ने वर्ष 2008 में वर्तमान राष्ट्रपति बराक ओबामा पर नस्लभेदी टिप्पणी की और कहा ‘इस व्यक्ति को तो हमारे बैग ढ़ोने चाहिए थे।
‘दी न्यू यार्कर’ के अनुसार क्लिंटन ने अपनी पत्नी हिलेरी को राष्ट्रपति पद के लिए डेमोक्रेटिक पार्टी का उम्मीदवार बनाने पर सीनेटर टेड कैनेडी का विश्वास हासिल करने के लिए यह टिप्पणी की थी।
गौरतलब है कि हिलेरी और ओबामा डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवारी पाने के प्रतिद्वंद्वि थे।
रिपोर्ट के अनुसार क्लिंटन ने ओबामा के लिए कहा, कुछ साल पहले, यह व्यक्ति हमारे बैग ढो रहा होता। क्लिंटन ने वर्ष 2010 में एक किताब में भी इसी तरह की टिप्पणी की थी। उन्होंने कहा था, कुछ साल पहले, यह व्यक्ति हमारे लिए कॉफी ला रहा होता। (एजेंसी)
First Published: Monday, September 3, 2012, 22:45