‘क्लोजर’ पत्रिका के पेरिस दफ्तर में छापेमारी

‘क्लोजर’ पत्रिका के पेरिस दफ्तर में छापेमारी

लंदन : केट मिडिलटन की टॉपलेस तस्वीरों के मामले में फोटोग्राफर की तलाश के लिए फ्रांस की पुलिस ने पेरिस स्थित ‘क्लोजर’ पत्रिका के कार्यालयों पर छापेमारी की।

डेली मेल में आज छपी एक खबर के अनुसार अधिकारियों ने इस बात की पृष्टि की है कि उन्होंने क्लोजर के पेरिस मुख्यालय में सबूतों की तलाश में छापेमारी की। छापेमारी से उस फोटोग्राफर की पहचान को लेकर कुछ खुलासा हो सकता है जिसने केट की तस्वीरें खींची।

प्रिंस विलियम और केट के पक्ष में फ्रांस की अदालत ने क्लोजर पत्रिका पर प्रतिबंध लगाने का आदेश दिया था। क्लजोर पत्रिका ने सबसे पहले केट की टॉपलेस तस्वीरों को छापा था। फ्रांसीसी न्यायाधीशों ने अपने आदेश में कहा कि यह निजता का ‘गंभीर’ उल्लघंन है। हालांकि ऐसा समझा जा रहा है कि इन तस्वीरों की कॉपीराइट उस अज्ञात फोटोग्राफर के पास है जिसकी तलाश की जा रही है। (एजेंसी)

First Published: Thursday, September 20, 2012, 17:25

comments powered by Disqus