क्वेटा में आतंकियों पर कार्रवाई करेगी पाक सेना

क्वेटा में आतंकियों पर कार्रवाई करेगी पाक सेना

क्वेटा में आतंकियों पर कार्रवाई करेगी पाक सेना इस्लामाबाद : पाकिस्तान के शिया बहुल क्वेटा शहर में आतंकी हमले में करीब 90 लोगों के मारे जाने के बाद प्रधानमंत्री राजा परवेज अशरफ ने मंगलवार को अधिकारियों को शहर में आतंकियों के खिलाफ ‘लक्षित अभियान’ शुरू करने का निर्देश दिया।

प्रधानमंत्री कार्यालय के प्रवक्ता ने कहा,‘निर्दोष नागरिकों की जान से खेलने वालों को खत्म करने और क्वेटा में अमन, सुरक्षा बहाल करने के लिए प्रधानमंत्री ने तत्काल लक्षित अभियान शुरू करने का आदेश दिया है।’ बिना कोई ब्यौरा दिए प्रवक्ता ने कहा, ‘अशरफ क्वेटा की स्थिति पर कड़ी निगाहें रखे हैं और संबंधित अधिकारियों के लगातार संपर्क में हैं।’

अशरफ के हवाले से जियो न्यूज ने कहा कि उनकी सरकार आतंकियों को किसी भी नगारिक को बंधक रखने की इजाजत नहीं देगी।

चैनल ने कहा कि कानून प्रवर्तन एजेंसियों और सुरक्षा बलों को क्वेटा में शिया लोगों को निशाना बनाने वाले आतंकी संगठनों के खिलाफ अभियान के लिए 36 घंटों का वक्त दिया गया है।

शिया राजनीतिक दलों और छात्र संगठनों ने 16 फरवरी को हुए हमले की भर्त्सना के लिए देश भर में विरोध प्रदर्शनों का आयोजन किया है। क्वेटा के हजारा शहर में 16 फरवरी को हुए बम हमले में 89 लोग मारे गए जबकि करीब 200 अन्य घायल हो गए थे। इस हमले के करीब एक महीने पहले 10 जनवरी को क्वेटा में दोहरे फिदायिन बम धमाकों में 92 शिया मारे गए थे।

इस्लामाबाद और कराची सहित कई बड़े शहरों में प्रदर्शन से जीवन प्रभावित हुआ। पाकिस्तान की वित्तीय राजधानी और सबसे बड़े शहर कराची में महत्वपूर्ण सड़कों को प्रदर्शनकारियों ने जाम कर दिया जिस वजह से यातायात बेहद कम रहा।

पंजाब और सिंध प्रांतों में भी विरोध प्रदर्शन आयोजित किया गया। क्वेटा में सैंकड़ों शिया इसमें शामिल हुए और कहा कि जब तक सरकार शहर की सुरक्षा सेना को नहीं सौंपी जाती, वे शनिवार के धमाके में मारे गए दर्जनों पीड़ितों के शवों को दफन नहीं करेंगे। (एजेंसी)


First Published: Tuesday, February 19, 2013, 15:16

comments powered by Disqus