Last Updated: Thursday, August 30, 2012, 12:34
इस्लामाबाद : दक्षिण पश्चिम पाकिस्तान के क्वेटा शहर में हुए एक जातीय हमले में अज्ञात बंदूकधारियों ने एक शिया जज, उनके अंगरक्षक और चालक को गोलियों से भून डाला। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि सत्र न्यायाधीश जब क्वेटा स्थित अपने घर से निकले तो उनपर हमला किया गया।
जज अपने आवास से काम पर जा रहे थे जब उनके घर के बाहर उनका इंतजार कर रहे बंदूकधारियों ने उन्हें गोलियों से निशाना बनाया। अधिकारियों ने कहा कि नकवी और दो अन्य व्यक्तियों की तत्काल मौत हो गई। मोटरसाइकिल पर सवार हमलावर गोलीबारी के बाद फरार हो गए।
हमले की जिम्मेदारी किसी संगठन ने नहीं ली है। प्रतिबंधित लश्कर-ए-झानवी को आमतौर पर ऐसे हमलों के लिए जिम्मेदार ठहराया जाता है। बलूचिसतान बार एसोसिएशन ने नकवी की हत्या की निंदा की है और घोषणा की है कि पूरे प्रांत में वकील अदालती कार्यवाही का बहिष्कार करेंगे। (एजेंसी)
First Published: Thursday, August 30, 2012, 12:34