Last Updated: Friday, March 22, 2013, 22:36

दुबई : पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति व सैन्य शासक परवेज मुशर्रफ ने शुक्रवार को कहा कि वह मई में होने वाले एतिहासिक चुनाव में भाग लेने के लिए रविवार को घर वापस जाएंगे और वह अपनी जान का खतरा उठाने को भी तैयार हैं।
पाकिस्तान की अदालत द्वारा अग्रिम जमानत मंजूर किए जाने के कुछ ही घंटे बाद मुशर्रफ ने दुबई में ‘एएफपी’ से यह बात कही।
अदालत ने विभिन्न मामलों में मुशर्रफ को 10 दिन की जमानत देकर करीब पांच वर्ष के स्वनिर्वासन के बाद तुरंत गिरफ्तार होने के भय से मुक्त होकर घर वापस लौटने का रास्ता बना दिया है।
वर्ष 1999 में सत्ता पर कब्जा करने और वर्ष 2008 में राष्ट्रपति का पद छोड़ने वाले मुशर्रफ पाकिस्तान में हत्या की साजिश रचने और अवैध तरीके से न्यायाधीशों को गिरफ्तार करने के मामले में वांछित हैं।
उन्होंने दुबई में कहा,‘दो सौ प्रतिशत, मैं रविवार को पाकिस्तान जा रहा हूं।’ उन्होंने कहा, ‘मैं सड़क, वायु और समुद्र किसी भी मार्ग से जाऊंगा। फिर चाहे मेरी जान को खतरा क्यों ना हो। यह कसम मैं अपने देश के लिए लेता हूं।’
मुशर्रफ ने कहा,‘कोई गिरफ्तारी नहीं होगी और कुछ नहीं होगा। मैंने तय किया था कि फैसला चाहे जो भी हो वापस जाऊंगा, लेकिन वह पक्ष में रहा।’ (एजेंसी)
First Published: Friday, March 22, 2013, 22:36