'खाड़ी देशों को लेकर भारत चिंतित' - Zee News हिंदी

'खाड़ी देशों को लेकर भारत चिंतित'

रियाद : खाड़ी देशों के वर्तमान हालात को भारत के लिए ‘बड़ी चिंता’ का विषय बताते हुए रक्षा मंत्री ए.के. एंटनी ने उम्मीद जताई कि इस संकट को शांतिपूर्ण बातचीत के जरिए सुलझा लिया जाएगा। दो दिवसीय यात्रा पर आए रक्षा मंत्री ने कहा कि खाड़ी क्षेत्र भारतीय विदेश नीति के लिए ‘बेहद महत्वपूर्ण’ है क्योंकि यह देश के कच्चे तेल के कुल आयात का आधे से ज्यादा भाग मुहैया कराता है।

 

रक्षा मंत्री ने कहा, ‘खाड़ी क्षेत्र की वर्तमान स्थिति भारत के लिए गहरी चिंता का विषय है और हमें उम्मीद है कि क्षेत्र के इस संकट को शांतिपूर्ण बातचीत के जरिए सुलझा लिया जाएगा।’ एंटनी का यह बयान तेहरान के विवादास्पद परमाणु कार्यक्रमों को लेकर ईरान के तेल निर्यात पर यूरोपीय संघ और अमेरिकी प्रतिबंधों की पृष्ठभूमि में आया है।

 

भारतीय रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता सीतांशु कर ने कहा कि आधे घंटे की मुलाकात के दौरान दोनों नेताओं ने दोनों देशों के बीच, विशेषरूप से सुरक्षा, रक्षा, अर्थव्यवस्था और राजनीति के क्षेत्र में जारी सामरिक साझेदारी संबंधी सहयोग को लेकर संतोष जताया। सम्राट अब्दुल्ला ने नई दिल्ली को जरूरत पड़ने पर कच्चे तेल की अतिरिक्त आपूर्ति सहित सभी प्रकार की सहायता की पेशकश की।

 

युवराज सलमान और खालिद के साथ आज प्रस्तावित बैठक को लेकर एंटनी ने उम्मीद जताई है कि दोनों के साथ उनकी बातचीत दोनों देशों के हितों के लिए रक्षा आदान प्रदान को और मजबूत करेगी। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, February 15, 2012, 00:19

comments powered by Disqus