'खार को हटाने संबंधी खबरें निराधार' - Zee News हिंदी

'खार को हटाने संबंधी खबरें निराधार'

इस्लामाबाद : पाकिस्तान सरकार ने कहा कि वर्तमान विदेश मंत्री हिना रब्बानी खार को हटाए जाने की कोई योजना नहीं है। सरकारी प्रवक्ता ने इससे जुड़ी खबरों को ‘निराधार और अटकल’ करार दिया।

 

प्रधानमंत्री आवास के प्रवक्ता ने कहा कि मीडिया ने प्रधानमंत्री युसूफ रजा गिलानी के हालिया वक्तव्य से ‘संकेत’ निकाला जिसमें उन्होंने कहा कि एक बदलाव आसन्न है। प्रवक्ता ने कहा कि प्रधानमंत्री की टिप्पणी में ‘नई टीम’ का हवाला नये विदेश सचिव जलील अब्बास जिलानी और भारत के मनोनित उच्चायुक्त सलमान बशीर के संदर्भ में कहा गया। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, April 11, 2012, 09:51

comments powered by Disqus